जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने शहर में बीस से ज्यादा वाहन चोरी करना कबूली है। आरोपी इतना शातिर है कि उसके खिलाफ अब तक केवल चार आपराधिक मामले ही दर्ज है। वारदात के बाद आरोपी चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में दूसरे जिले में बेच दिया करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले वाहन चोर सलमान खान (24) निवासी हुसैन कॉलोनी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शहर में कई वाहन चोरी कर चुका है। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की है। आरोपी सलमान खान इतना शातिर है कि वारदात करने से पहले इलाके की रेकी करता है। अगर आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होते थे तो वह वारदात नहीं करता । तीन दिन पहले आरोपी ने जब वारदात की तो वह एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और पुलिस की पकड़ में आ गया।


















