जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी की बाइक बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर तुषार निवासी मालवीय नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही के आधार पर दो चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपित से गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -