मुंबई। विजय सेल्स, भारत की प्रमुख ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन में एक, ने अपनी बहुप्रतीक्षित मेगा फ्रीडम सेल की घोषणा की है। यह सेल 6 से 18 अगस्त तक चलेगी और इसमें ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की रेंज पर 70% तक की छूट मिलेगी। ये प्रॉडक्ट्स 140 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ कंपनी की ईकॉमर्स वेबसाइट विजयसेल्स डॉटकॉम पर भी उपलब्ध हैं।
मेगा फ्रीडम सेल को स्मार्ट फोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, टेलीविजन, वियरेबल ऑडियो डिवाइस, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, रसोई उपकरण और अन्य बहुत से प्रॉडक्ट्स अविश्वसनीय दाम पर खरीदने का अवसर उपभोक्ताओं को देने के लिए डिजाइन किया गया है।
ऐप्पल प्रॉडक्ट्स पर खास ऑफर :
विजय सेल्स की मेगा फ्रीडम सेल में ऐप्पल प्रॉडक्ट्स पर उल्लेखनीय छूट मिलेगी। इस सेल में उपभोक्ता आईफोन और मैकबुक को किफायती दाम पर खरीद सकेंगे। आईफोन 15 सीरीज़ की कीमत 65,690 रुपये से शुरू होती है, जबकि आईफोन 15 प्लस सीरीज़ की कीमत केवल 73,190 रुपये से शुरू होती है। ऐप्पल के शौकीनों को एम1 चिप के साथ एप्पल मैकबुक एयर 67,590 रुपये की खास कीमत पर मिलेगी। इन ऑफर्स में आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड से खरीदारी मिलने वाला इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट शामिल हैं। इससे अब पहले की तुलना में ऐप्पल प्रॉडक्ट्स खरीदना बेहद आसान हो गया है।
अपने रहन-सहन को बेहतर बनाएं
उपोभक्ता बारिश के मौसम के लिए जरूरी प्रॉडक्ट्स को किफायती और उचित कीमत पर खरीद सकते हैं। विजय सेल्स में उपभोक्ताओं को एलजी की 7.5 किलो टॉप लोड फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन केवल 19,490 रुपये में खरीदने का ऑफर मिल रहा है। सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की रेंज सिर्फ 7,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की रेंज 11,990 रुपये से शुरू होती है। मेगा फ्रीडम सेल के दौरान एक्वागार्ड मिस्ट एनएक्सटी वाटर प्यूरिफायर की कीमत 6,100 रुपये रखी गई है, जबकि रैकोल्ड प्रोंटो स्टाइलो के 3 लीटर गीज़र की कीमत सिर्फ केवल 3,499 रुपये है।
इसके अलावा 80 सेमी के स्मार्ट क्यूएलईडी टेलीविजन की खरीद पर बड़ी बचत की जा सकती है। उपभोक्ताओं को इसे केवल 15,990 रुपये की कीमत पेश किया जा रहा है। इतनी किफायती कीमत पर ये टीवी खरीदने का अवसर पहले कभी नहीं मिला था। इसके अतिरिक्त, बजाज मिलिट्री सीरीज़ मिक्सर अब 5,405 रुपये में उपलब्ध है, और उषा आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर की कीमत 10,490 रुपये से कम करके 7,999 रुपये कर दी गई है।
स्मार्टफोन बोनान्जा :
ग्राहक 6,499 रुपये की कीमत से शुरू होने वाले स्मार्टफोन के टॉप ब्रैंड्स पर अविश्वसनीय छूट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सेल में रेडमी 13 सीरीज के फोन की शुरुआत 15,499 रुपये से होगी, जबकि सीएमएफ बाय नथिंग फोन 1 को केवल 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, वन प्लस 12 5जी डुअल सिम स्मार्टफोन 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि ओप्पो एफ27 प्रो+ 5 जी सीरीज़ को फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है।
अन्य प्रॉडक्ट्स:
हमारे स्पेशल ऑफर के तहत, उपभोक्ता रोज़ाना काम आने वाले उपकरणों पर जबरदस्त छूट का आनंद ले सकते हैं। किचन के लिए बुनियादी रूप से जरूरी वस्तुओं की कीमत केवल 299 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा यहां खाने पकाने के लिए जरूरी उपकरण जैसे माइक्रोवेव और एयर फ्रायर 3,499 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है। विजय सेल्स में वह सभी घरेलू सामान आपको मिलेंगे, जो आपकी जिंदगी को आसान बना सकते हैं। आप 8,490 रुपये से शुरू होने वाले रेफ्रिजरेटर्स की रेंज में अपना पसंदीदा फ्रिज खरीदकर खाने को ताजा रख सकते हैं। 28,990 रुपये से शुरू होने वाले इनवर्टर एसी खरीदकर आप कूल रह सकते हैं। इसके अलावा विजय सेल्स में ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टूल्स की रेंज केवल 499 रुपये से शुरू होती है।
विजय सेल्स के साथ खरीदारी कर आप माई वीएस लॉयल्टी प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं। इसमें खरीदारों को कंपनी के स्टोर्स और ईकॉमर्स वेबसाइट www.vijaysales.com पर खरीदारी करने पर 0.75% लॉयल्टी पॉइंट्स का पुरस्कार मिलता है। यहां कमाया गया हरेक पॉइंट स्टोर पर रिडेम्पशन के समय एक रुपये के बराबर होता है।