जयपुर। करधनी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पश्चिम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विजेन्द्र सिंह गुलाबबाडी हत्याकांड मामले में पिछले दो साल दस माह से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित को पकडा है। वहीं इस मामले में पूर्व में 16 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस और डीएसटी पश्चिम ने 10 नवम्बर 2022 को विजेन्द्र सिंह गुलाबबाडी की हत्या के मामले में दो साल दस माह से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित सुल्तान गुर्जर निवासी भांकरोटा हाल कलवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में शिवराज सिंह जूसरिया,जितेन्द्र हुलदानी,सागर सिंह, रविन्द्र खानडी सहित 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में सुल्तान गुर्जर फरार चल रहा था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनामी घोषित किया था। गौरतलब है कि 10 नवम्बर 2022 को विजेन्द्र सिंह गुलाबबाडी पर बोलेरो में सवार होकर आए आरोपित जितेन्द्र हुलदानी, सागर सिंह, रविन्द्र खानडी सहित अन्य लोगों ने मिलकर के जान से मारने के लिए हमला किया था। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।