ग्राम विकास अधिकारी से लूट मामलाः मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपित चढे पुलिस के हत्थे

0
350

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) से 71 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त परेड़ करवाएगी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को पकड़ा था। इन आरोपियों ने मुख्य आरोपियों की रुपए छिपाने में मदद की थी।

पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 48 लाख 90 हजार रुपए और कार को जब्त किया था। बुधवार को पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में रुपए छुपाने में मदद करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मुहाना थानाधिकारी मदन लाल कडवासरा ने बताया कि लूट के मामले में मुख्य आरोपी धाबास निवासी रवि पंडित के साथ जयपुर निवासी मुकेश सामोता और दूदू निवासी सुरेंद्र देवलिया को पकड़ा है। आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए छिपते फिर रहे थे। इन आरोपियों को रिंग रोड पर लाखना पुलिया से पकड़ा है। आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

आरोपियों को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी। आरोपियों से पूछताछ कर लूट की बाकी रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को मुंगथला दूदू निवासी गोपाल लाल जाट, सुरेंद्र और बद्रीनारायण को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here