ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : पशुपालन मंत्री

0
36
Villagers should be aware and take advantage of government schemes: Animal Husbandry Minister
Villagers should be aware and take advantage of government schemes: Animal Husbandry Minister

जयपुर। राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जालोर जिले के नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा का लोकार्पण समारोह राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा का अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर व लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।

लोकार्पण समारोह में कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कार्यों के लिए सदैव तत्पर है तथा आमजन को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि पावटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन बनने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट में घोषणा की गई है जिनका क्रियान्ववयन कर लोगों को लाभांवित किया जा रहा हैं।

समारोह में मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मोबाईल वेटेनरी यूनिट-1962, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना व लिंग सॉर्टेड सीमन योजना सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी बजट घोषणा में पावटा में नवीन पशु उप केन्द्र खोले जाएंगे।

साथ ही आहोर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवीन पशु उप केन्द्र खोले गए हैं जिनमें से 9 पशु उप केन्द्रों की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है साथ ही शंखवाली, बिबलसर व मेडा उपरला उप केन्द्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है तथा आहोर में बहुउद्देश्य पशु केन्द्र स्थापित किया जायेगा तथा पशुओं की चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जायेगी।

पशुपालन मंत्री ने किया पौधारोपण

समारोह के उपरांत राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान व ‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

जोराराम कुमावत व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने रसियावास खुर्द से बीठिया तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि भूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य होने से रसियावास खुर्द से बीठिया तक सड़क मार्ग सुगम होगा तथा लोगों को परिवहन में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here