सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग में मनेगी विनायक चतुर्थी

0
139
Faag Festival at Moti Dungri Ganesh Temple
Faag Festival at Moti Dungri Ganesh Temple

जयपुर। पंचांग के अनुसार शुक्रवार 30 मई को विनायक चतुर्थी हैं। हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का व्रत रखा जाता हैं । ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 मई को रात्रि 09 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ माना गया हैं । इस दिन व्रत रखने और गणेश चौथ माता जी की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।

यह सुख,समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि प्रदान करने वाला माना जाता हैं । विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से जीवन में शुभता बढ़ती हैं और कार्य सफल होते हैं । विनायक चतुर्थी पर वृद्धि योग,सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा हैं। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी। भगवान गणेश और चौथ माता की पूजा करने का समय सुबह 07:07 बजे से 10:35 तक और शाम के समय 05:29 बजे से 07:13 तक हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here