श्री गलता गादी के 16वें आचार्य स्वामी रामोदाराचार्य जी महाराज की पुण्यतिथि पर विशाल संत भंडारा

0
411
Vishal Sant Bhandara on the death anniversary of Swami Ramodaracharya Ji Maharaj, the 16th Acharya of Shri Galta Gadi.
Vishal Sant Bhandara on the death anniversary of Swami Ramodaracharya Ji Maharaj, the 16th Acharya of Shri Galta Gadi.

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में श्री गलता गादी के सोलहवें आचार्य स्वामी रामोदाराचार्य की पुण्यतिथि (फाल्गुन कृष्णा द्वितीया) के पावन अवसर पर गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य पर विशाल सन्त भण्डारे का आयोजन किया गया। श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी श्री राघवेन्द्र जी ने बताया कि श्री गलता गादी (मन्दिर ठिकाना गलता) के 16वें आचार्य स्वामी रामोदाराचार्य जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि श्री गलता जी में मनाई गई।

इस अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने प्रातः स्वामी रामोदाराचार्य जी के चित्र का वैदिक विधि से पूजन किया एवं उनकी सरलता व साधुता को याद कर, सभी को उनके मार्ग पर चलने की प्रार्थना की। कार्यक्रम का समापन भव्य संत भंडारे के साथ हुआ।सैंकड़ों संतों ने जयकारों के साथ प्रसादी ग्रहण की । गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी ने संतों का भेंट बहुमान से सम्मान किया। कार्यक्रम में महाराज जी के शिष्यगण, श्री वैष्णव जन व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here