विश्व हिंदू परिषद ने निकाली पीले चालव की प्रभात फेरी

0
334

जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और राम लला के विराजमान होने व मंदिर निर्माण का कार्य निविध्न पूरा होने के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद हर कॉलोनी ,ढाणी जिले में पीले चावल वितरण करेंगा। जिसके लिए रविवार 24 दिसंबर को प्रात 7 बजे संघ कार्यालय स्वास्तिक भवन अंबाबाडी से राम मंदिर मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा निर्मित पीले चावल वितरण के लिए सभी बस्ती ,कॉलोनी प्रमुख को दिए गए।

ये पीले चालव मालियों की ढ़ाणी ,शिव मार्ग ,जगदम्बा कॉलोनी ,मॉल रोड ,मेटल कॉलोनी ,अंबाबाडी ,खण्डेलवाल टावर्स से संघ कार्यालय से मिले पीले चालव की प्रभात फेरी भगवान प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ सभी ने पूरे जोश के साथ निकाली। 1 जनवरी से सभी घरों में पीले चावल व पत्रक वितरण किए जाएंगे। इस प्रभात फेरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जयपुर पूर्व मीडिया प्रवक्ता मुकुल सिंह चौहान ,श्री जगदम्बा मातेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भवर सिंह पवन दाधीच ,अनीश निगम जयंत बाहेती अशोक पारीक धमेंद्र प्रजापति सहित काफी संख्या में गणमान्य पदाधिकारी और मातृशक्ति उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here