जयपुर। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता को धमकी वाला कॉल आने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह कॉल दुबई के नम्बर से आया है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता की ओर से गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने मामला दर्ज करवाया है कि उन्हे दुबई के नम्बर से कॉल आया था और कॉल करने वाले ने गंदे शब्दों में पहले बात की। इसके बाद कहा कि मीडिया चैनल पर जाकर जो गलत बोलते हो। अगर यह जारी रहा तो वह गलत होगा।
जिस के बाद अमितोष ने कहा कि वह ऐसा क्या बोला जो आप धमकी दे रहे हैं तो फोन करने वाले ने कहा कि मुझे तेरी गर्दन चाहिए। वहीं फोन कर्ता ने प्रवक्ता के सेलफोन पर भी कई मैसेज कर के धमकी दी हैं। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टेररिस्ट एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई। जिस नम्बर से फोन आया उस की डीपी पर एक फोटो लगा हैं इस बात की पुष्टि की जा रही है कि यह फोटो धमकी देने वाले की ही है या किसी और से फिलहाल जिन नंबरों से कॉल आया था उन नंबरों के आईपी एड्रेस पता करने का प्रयास किया जा रहा हैं।