कल छांवण में दर्शनार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश

0
341
Sri Krishna Janmashtami Festival: Thakur ji's birth abhishek will be done with 935 kg of Panchamrit
Sri Krishna Janmashtami Festival: Thakur ji's birth abhishek will be done with 935 kg of Panchamrit

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में जन्माष्टमी महोत्सव दर्शनार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाई जा रही बैरिकेटिंग व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को मंदिर छांवण में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने रविवार दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया है। दर्शनार्थियों का प्रवेश जलेब चौक से होते हुए मंदिर मुख्य द्वार से मंदिर परिसर में छांवण के बाहर बने रैंप से होगा।

यहां दर्शनार्थी दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे। दर्शन के बाद दर्शनार्थी सत्संग भवन से होते हुए पुन: रैंप के नीचे से दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए मंदिर परिसर से निकास करेंगे। ब्रह्मपुरी, कंवर नगर से आने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश जलेब चौक से होगा। जय निवास बाग एवं बादल महल से प्रवेश निषेध रहेगा। दर्शनार्थियों का मंदिर छांवण में प्रवेश निषेध होने के कारण जूते-चप्पल खोलने की व्यवस्था नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here