वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली: राजस्थान से पचास हजार कार्यकर्ता दिल्ली रवाना होंगे

0
27

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में गुरूवार की शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल एवं कोषाध्यक्ष अजय माकन ने 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें रैली को सफल बनाने हेतु प्रदेश संगठन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पीपीटी के माध्यम से सभी दौ सौ विधानसभा क्षेत्रों से रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं वाहनों की सूची प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि राजस्थान से पचास हजार से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। जो देशभर में सबसे अधिक संख्या होगी।

डोटासरा ने कहा कि प्रत्येक जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर समन्वयकों ने बैठकें पूरी कर ली हैं और 12 से 14 दिसम्बर तक सभी समन्वयक अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर तैयारी सुनिश्चित करेंगे।

वोट चोरी देश का मुद्दा, लोकतंत्र पर हमला

समीक्षा के दौरान एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए सबसे बड़ा जत्था राजस्थान से पहुंचेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समय से पहले रामलीला मैदान पहुंचने की अपील की और कहा कि भाजपा शासित सरकारें रैली में व्यवधान डाल सकती हैं। इसलिए सभी तैयारियाँ चाक–चौबंद रखें।

उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश के संवैधानिक अधिकारों का प्रश्न है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साक्ष्यों के साथ यह मुद्दा उठाया, परंतु केंद्र सरकार व चुनाव आयोग मौन हैं। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कानून बदलकर मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया से सीजेआई को बाहर कर दिया, मशीन रिडेबल वोटर लिस्ट पार्टियों को नहीं दी जा रही और चुनाव आयुक्तों पर किसी कार्रवाई पर रोक लगाने का प्रावधान भी जोड़ दिया गया है। यह सब दर्शाता है कि भाजपा लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है,” उन्होंने कहा।

राजस्थान की तैयारियों से संतुष्ट माकन

एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि समीक्षा से स्पष्ट है कि राजस्थान कांग्रेस ने रैली की सफलता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि एआईसीसी को राजस्थान से बड़ी उम्मीदें हैं और तैयारियां उन उम्मीदों पर पूरी उतरती नजर आ रही हैं।

वरिष्ठ नेताओं ने रखे विचार

बैठक में एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना, पूनम पासवान, धीरज गुर्जर, दिव्या मदेरणा, रेहाना रियाज चिश्ती सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विभिन्न अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here