भाजपा की नकारात्मक सोच का जवाब देकर कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान: पायलट

0
321
Vote in favour of Congress in response to BJP's negative thinking: Pilot
Vote in favour of Congress in response to BJP's negative thinking: Pilot

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में, जन भावनाओं में कोई विश्वास नहीं हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कारण आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। भाजपा तो यहां चुनाव कराना नहीं चाहती थी।

पायलट दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के चुनावी दौरे पर रहे। जम्मू-कश्मीर के अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान पायलट ने सुरनकोट (जिला पूंछ), थाना मंडी (जिला राजौरी) ,जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों सहित राजौरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया।

जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित चुनावी सभाओं में पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा क्या काम किया जिसके नाम पर आज जनता से वोट मांग रही है।

उन्होंने कहा कि अपनी बैसाखियों की सरकार को बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने लाखों करोड़ो रूपये एक-दो राज्यों में बांट दिये और जिनमें जरूरत थी, जिनसे भाजपा ने वादे किये थे। वहां कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह धन्यवाद देते है कि देश की जनता को जिसने भाजपा की नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देते हुए लोकसभा चुनावों को भाजपा को बहुमत पार नहीं करने दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को डराकर, भय का वातावरण पैदा कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा की भय, पक्षपात, भाई से भाई को लड़ाने की, द्वेष की राजनीति का पुरजोर जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here