‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान: 15 लाख से अधिक लोगों ने अभियान के समर्थन में दिए अपने हस्ताक्षर

0
36

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में चल रहे ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ हस्ताक्षर अभियान के सम्पन्न होने पर जयपुर में हरीश चन्द्र तोतूका भवन पर ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया और प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर अभियान के लिए वोट चोरी रोकने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, डॉ. बी.डी. कल्ला, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष सहित कांग्रेस सांसद व सांसद प्रत्याशी, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष तथा विधानसभावार नियुक्त समन्वयकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में वोट चोरी कर सरकारों पर काबिज होने का कार्य कर रही है। जिसे बड़े पैमाने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा तथा देश के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग की मदद से भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई वोट चोरी का खुलासा कर उजागर किया है।

बिहार में जिस प्रकार बड़े पैमाने पर गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों के वोट का अधिकार छीना गया यह सबके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी एसआईआर के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं के वोट का अधिकार छीनने का काम कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी 52 हजार 439 बूथों पर बीएलए नियुक्त कर दिए हैं जिन्हें अपने-अपने बूथों पर एसआईआर प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेकर कोई मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करना होगा।

पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी ना करें इस हेतु पूरी ताकत के साथ लगना होगा और घर-घर जाकर मतदाता सूची से निवासियों का मिलान कर यदि किसी नव मतदाता का नाम बनाए रखने में परेशानी करने का सामना करना पड़ रहा है तो उसकी मदद करनी होगी।

भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए हरसंभव वह कार्य कर रही है जो लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरूद्ध है। हाल ही में राजस्थान के अंता विधानसभा के हुए उपचुनावों में कांग्रेस के कार्यालयों एवं कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिस को चुनावों में व्यावधान उत्पन्न करने के लिए भेजा गया। इसी प्रकार के कृत्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है लेकिन कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता भाजपा के वोट चोरी के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।

डोटासरा ने कहा कि ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ हस्ताक्षर अभियान के तहत् प्रदेशभर में 15 लाख से अधिक लोगों ने कांग्रेस के अभियान के समर्थन में अपने हस्ताक्षर दिए है, जिन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जा रहा है। इस अभियान के तहत् कर्मठता से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का ध्यान पार्टी रखेगी और पूरे अभियान की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी आगे और बढ़ाया जा सकता है तथा नवम्बर के आखिरी सप्ताह में ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ हस्ताक्षर अभियान के तहत् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नई दिल्ली में महारैली का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश से सर्वाधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे।

बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में प्रदेशभर से आए जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारियों ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् प्राप्त ज्ञापन पर हस्ताक्षरों को प्रदेश कांग्रेस के समक्ष जमा करवाया गया तथा एसआईआर अभियान के तहत् सभी विधानसभा समन्वयकों को प्रशिक्षण पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी वॉर रूम की ओर से आये टेनरों ने दिया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगाए गए समन्वयकों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बीएलए की सूची प्रदान की गई और प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी समन्वयकों को निर्देशित किया है कि आगामी तीन दिवस में अपने-अपने से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर विधानसभा के बीएलए के साथ बैठक कर प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों से अवगत करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here