जयपुर। मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ पर व्यंजन द्वादशी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर जी को व्यंजन बनाकर भोग लगाया गया। मंदिर के महंत नन्द किशोर शर्मा ने ठाकुर को अपने हाथों से विशेष व्यंजन बनाकर कई तरह की मिठाइयां अपने हाथों से बनाकर ठाकुर को जीमाया।
मंदिर सीताराम जी में बाहर के व्यंजन का भोग नहीं लगाया जाता है। इसलिए मंदिर में ही बनकर भोग लगाया समाज के गिरधरी ,अवधेश पोद्दार, गोविंद झालानी, नारायण अग्रवाल, राजा बाबू पाटोदिया ,सतीश शर्मा, अरविंद खंडेलवाल और लक्ष्मीनारायण काकडे वाले सभी ने मीजमानी के पद का ठाकुर को जिमाया।




















