वाधवान इंडिया अवॉर्ड काउंसिल ने अपने 18 वें एडिशन का दुबई में किया आयोजन

0
176
Wadhawan India Awards Council organised its 18th edition in Dubai
Wadhawan India Awards Council organised its 18th edition in Dubai

जयपुर। अभी हाल ही में दुबई स्थित दी ब्रिस्टल होटल में वाधवान इंडिया अवॉर्ड काउंसिल की ओर से इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 और डॉक्टरेट अवॉर्ड 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें अपने अपने क्षेत्र में नाम बना चुके और पहचान कमा चुके लोगों को ट्रॉफी, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस इवेंट के आयोजक कमल वाधवान और मोहित अरोड़ा ने बताया कि पिछले अवॉर्ड सीजन के सफल आयोजन के बाद इस अवॉर्ड नाइट को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन को ग्लोबल एक्सपोजर देने के लिए इसका इस बार आयोजन दुबई में किया गया। जहां हर फील्ड के सक्सेसफुल लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इस इवेंट की शोभा बढ़ाई। इस इवेंट में यूएसए पार्टनर हैरी राणा और इवेंट पार्टनर वर्टेक्स इवेंट्स रहे। इस प्रोग्राम में मनीष गुप्ता मैनेजर वाधवान इंडिया अवॉर्ड काउंसिल, देवेश पंवार इवेंट पार्टनर दुबई यूएई, गुरविंदर सिंह बैंकिंग पार्टनर, चरण सिंह सोलंकी पीआर पार्टनर इंडिया, राजेश चौहान मीडिया पार्टनर, हरीश सोनी वीआ पार्टनर के रूप में शामिल रहे और सभी ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

उन्होंने आगे बताया कि इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 में फिल्म, फैशन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस, हेल्थ सहित अन्य कैटेगरीज में 100 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया तो वहीं डॉक्टरेट अवॉर्ड 2024 में लोगों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर नवाजा गया।

प्रोग्राम में इन्होंने की बतौर गेस्ट और स्पेशल गेस्ट के रूप में शिरकत :-
रचित कौशल गेस्ट, अचिला रानिल फोनसेका गेस्ट, क्रिस एलियट स्पेशल गेस्ट, यशपाल गुंबर स्पेशल गेस्ट, डॉ तरुण टंडेल स्पेशल गेस्ट, हेमंत शर्मा स्पेशल गेस्ट, आशीष अग्रवाल स्पेशल गेस्ट, डॉ इब्राहिम हसन अल मुल्लाह एडवोकेट एवं लीगल कंसल्टेंट

इवेंट में यह हुए बतौर गेस्ट ऑफ हॉनर उपस्थित :-
डॉ नित्या भुवनेंद्रन शीला, अमायरा यादव, कई जिमर, हानिफ शेख फाउंडर एंड चेयरमैन ऑफ एमिरेट्स होल्डिंग्स ग्रुप, कृष्ण देवी फैशन डिजाइनर, ओमर अल मारजूकी (मेजर इन दुबई पुलिस, एंबेसडर एक्स्ट्राऑर्डिनरी, इंटरनेशनल हैंडबॉल रैफरी, ऑनर ऑफ दी ओमर अल मारजूकी ग्रुप ऑफ कंपनीज),
ओमायमा अल हलबी (फैशन डिजाइनर व स्टाइलिस्ट, फाउंडर स्टाइलविजई)

ये रहे अवॉर्ड की नॉमिनेशन कैटेगरी का हिस्सा :-
राखी सावंत एक्ट्रेस, साक्षी द्विवेदी एक्ट्रेस, अनन्या राज एक्ट्रेस, विशाल कोटियान एक्टर, शिव ठाकरे एक्टर, अली कुली मिर्ज़ा सिंगर, एक्टर, एंटरटेनर, डायरेक्टर, मेहरनिगर रुस्तम सिंगर कंपोजर प्रोड्यूसर

इनको डॉक्टरेट अवॉर्ड देकर किया गया सम्मानित :-
फोहद लतीवाला लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन सिस्टम,
पंकज दिलीप राव सालुंखे सोशल वर्क,
अब्दुल रशीद चलाकल मार्शल आर्ट,
ताजुद्दीन हुसैन मार्शल आर्ट,
मोहम्मद आरक्कल बावा सोशल वर्क,
सलाहुद्दीन पेरीनकड़कक्त सोशल वर्क,
डॉ इकबाल के एम मार्शल आर्ट एवं हेल्थ साइंस,
नौशाद मोहम्मद चूलीओडनतख्त इंजीनियरिंग एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स,
अनुराधा वोबिलिजिते लॉ,
मोहम्मद फैज मार्शल आर्ट,
अनिल कुमार अप्पूकुटन बिजनेस,
वकलगढा वेंकट सुरेश कम्युनिटी सर्विसेज एंड लीडरशिप

इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 से यह हुए सम्मानित :-
नैंसी जॉन मॉडल व एक्टर यूएई,
प्रियंका मुंजाल एक्टर, प्रोड्यूसर व एंटरप्रेन्योर,
आकृति श्रीवास्तव इंटरनेशनल मॉडल एवं एंटरप्रेन्योर,
नंदिनी सिंह राजपूत बॉलीवुड एक्टर,
सहर मर्चेंट मॉडल व एक्टर,
वेरोनिका शर्मा मॉडल व एक्टर,
शमा शाह सुपरमॉडल व एक्ट्रेस,
नेहा सिंह इंटरनेशनल मॉडल,
अजीबे काओसरत बुकोला इंटरनेशनल मॉडल,
रोमानी फातिमा इजहारा मिस मोरोक्को 2020,
वसीमा मोरोक्को एक्ट्रेस एवं अरेबियन सिंगर,
हेली शर्मा एक्ट्रेस,
रीत कौर मॉडल,
मीना असरानी फाउंडर एंड सीईओ बीइंग मुस्कान इवेंट्स,
मेहनूर हुमायूं बिजनेस वुमन एवं एंटरप्रेन्योर,
स्नेहा लता अरोड़ा मेकअप एवं हेयर आर्टिस्ट,
मीनू नय्यर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट,
धीरज कुमार केवी होम्स,
रेयान सिंह ऑथर,
सोनू मालिक राइज फिनसर्व,
कपिल सचदेवा,
अमित कपूर,
मिखाईल पावलोविच,
ज्ञान सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर स्काईमास्टर एवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here