जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपित आसिन खान उर्फ यासिन को दस्तयाब कर पुलिस थाना बगरू को सुपुर्द किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने आदतन अपराधी 22 वर्षीय आसिन खान उर्फ यासिन निवासी नगर जिला भरतपुर हाल कालवाड को दस्तयाब कर बगरू थाना को सौंपा है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में बगरू,मानसरोवर और श्याम नगर थाने में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अपने ग्रुप के लोगों के साथ मिलकर अवैध हथियार के साथ आपस में लडाई-झगडे और एक -दूसरे के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करते है।