पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला वांछित आरोपी उत्तर प्रदेश से दस्तयाब

0
204
Wanted accused demanding ransom of Rs 50 lakh arrested from Uttar Pradesh
Wanted accused demanding ransom of Rs 50 lakh arrested from Uttar Pradesh

जयपुर। बनी पार्क थाना पुलिस ने पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक वांछित आरोपी को उत्तर प्रदेश को दस्तयाब कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दस्तयाब आरोपित ने अपने पूर्व प्रकरण में साथी अपराधियों की जमानत कराने के लिए व्यापारी को धमकी दी थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बनी पार्क थाना पुलिस ने पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक वांछित आरोपी गोकुल साहू निवासी इन्दरगढ जिला दतिया ( मध्य प्रदेश) को उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

वांछित आरोपी गोकुल साहू ने 28 फरवरी को बनीपार्क क्षेत्र में निवासी पीड़ित मोहन लाल आडवाणी को पूर्व में उसके बेटे का अपहरण कर फिरौती लेने के आरोप में गिरफ्तार पुष्पेन्द्र एवं दीपक उर्फ बाबा जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है की जमानत कराने एवं देख लेने की धमकी दी। जिस पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दर्ज मामले में वांछित आरोपी गोकुल साहू को दस्तयाब कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नौ दिसम्बर 2021 को ट्रांसपोर्ट नगर पीड़ित के बेटे विनोद आडवाणी का अपहरण कर देवगढ़ किला (मध्य प्रदेश) पर ले गये थे। उस समय आरोपियों ने फिरौती के 50 लाख रुपये मांगे। परन्तु किले पर वन विभाग के आदमी पहुच गये।

जिसके कारण फिरौती की रकम उनको नहीं मिल सकी। इसके कुछ दिन बाद में आरोपियों ने 10 लाख रुपये की मांग की और कहां नहीं देने पर उसके बेटे को दुबारा उठाकर ले जाएगे। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में पुष्पेन्द्र साहू व दीपक उर्फ बाबा नायक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी गोकुल साहू वांछित चल रहा था। जो पीड़ित मोहन लाल आडवाणी को फोन पर अपने साथियों की जमानत कराने एवं देख लेने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here