जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात की फिराक में छिपकर बैठे एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो पिछले तीन साल से फरारी काट रहा था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात की फिराक में छिपकर बैठे वांटेड बदमाश गुमान (23) निवासी सांभर लेक जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ साल-2022 में कोर्ट की ओर से वारंट जारी किया गया था। वारंट निकलने के बाद से ही आरोपित फरार हो गया था।
इसके बाद से पुलिस की टीम आरोपित के छिपने के ठिकानों पर दबिश मार रही थी, लेकिन वह पुलिस पकड़ में नहीं आया और पिछले तीन साले से जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। इस पर कालवाड़ थाना पुलिस को वांटेड बदमाश गुमान के किसी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपकर रहने का पता चलने पर घेराबंदी कर धर-दबोचा।




















