जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात साल से फरार वांछित को मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार शुदा स्थाई वारंटी थाना सिन्धी कैम्प के दो प्रकरण एवं चार थाना शास्त्री नगर विद्याधर नगर, जालुपुरा और मुरलीपुरा थाने में वांछित है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय की ओर से वांछित एवं भगोड़े अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात साल से फरार वांछित आरोपी प्रियेश अग्रवाल निवासी विराटनगर जयपुर ग्रामीण हाल मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित विभिन्न थानो के पुराने प्रकरण में फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए निवास बदल कर फरारी काट रहा था। आरोपित के विरूद्ध विभिन्न थानों में छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिनमें सभी प्रकरण में स्थायी वारन्टों में वांछित है।




















