जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत कार्रवाई करते हुए टॉप टेन में वांछित स्थाई गिरफ्तारी वांरटी सहित दो गिरफ्तारी वांरटी को गिरफ्तार किया है और साथ ही चा स्थाई/गिरफ्तारी वांरटों का निस्तारण किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत कार्रवाई करते हुए टॉप टेन में वांछित स्थाई गिरफ्तारी वांरटी विजेंद्र शर्मा उर्फ मोनू निवासी हरमाड़ा,अब्दुल जब्बार निवासी भट्टा बस्ती और गब्बर कुरैशी निवासी झोटवाड़ा रोड जयपुर को गिरफ्तार किया है।