एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस ने किया शराब तस्करी के मामले में सांचौर जिले में वांछित इनामी को गिरफ्तार

0
190
Wanted prize money wanted in liquor smuggling case arrested in Sanchore district
Wanted prize money wanted in liquor smuggling case arrested in Sanchore district

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सांचौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी जगदीश बिश्नोई पुत्र सुजाना राम (38) निवासी हालीवाव थाना चितलवाना (जिला सांचौर) को पकड़ा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि सांचौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सांचौर थाना इलाके से 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया है। टीम को सूचना मिली कि शराब तस्करी के मामले में सांचौर जिले से 10 हजार इनामी जगदीश विश्नोई जोधपुर से बस द्वारा सांचौर आ रहा है।

सूचना को टीम द्वारा विकसित किया जाकर सांचौर जिले के चितलवाना थाना की सिवाडा पुलिस चौकी की मदद से बस को रुकवाया जाकर इनामी आरोपी को दस्ताब किया जाकर गिरफ्तार करवाया गया। आरोपी सांचौर में हरियाणा से गुजरात अवैध शराब तस्करी में फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक सांचौर की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिह, महावीर सिंह, महेश कुमार की महत्वपूर्ण, विशेष व हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कमल सिंह, राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार, सुरेश कुमार की तकनीकी भूमिका रही है। पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here