मालवीय नगर का वार्ड नं. 134 बना जयपुर का पहला आदर्श वार्ड

0
315
Ward No. 134 of Malviya Nagar became the first model ward of Jaipur
Ward No. 134 of Malviya Nagar became the first model ward of Jaipur

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत जयपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की पहल की गई है। वार्ड नं. 75, 81, 134 आत्मनिर्भर वार्ड बनने की ओर अग्रसर है। वार्ड नं. 134 को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने के लिये फिनीलूप संस्था एवं मालवीय नगर जोन की टीम वार्ड में घर-घर जाकर गीले और सूखे कचरे के सेग्रीगेशन पर जोर दिया गया जिससे वार्ड में 93 प्रतिशत तक सेग्रीगेशन करवाया गया।

वार्ड 134 में जो कचरा घर से बाहर आकर ओपन डिपो बन रहा था उसके लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त अर्शदीप बराड के द्वारा कार्य योजना बनाई गई और मालवीय नगर जोन की टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया। जिससे वार्ड में सभी ओपन कचरा डिपो को खत्म किया गया। वार्ड की विकास समितियों एवं व्यापार मंडलो से निरंतर संवाद स्थापित किए करने के फलस्वरुप वार्ड में जहां पहले गंदगी के ढेर दिखाई देते थे उनकी जगह वार्ड साफ एवं स्वच्छ दिखाई देता है। वार्ड के निवासियों द्वारा रोको टोको अभियान चलाए गए जिससे घरों का कचरा बाहर आना बंद हुआ और घर का कचरा हूपर में ही गया। वार्ड नं. 134 में 22 ओपन डिपो जहां पर गंदगी के ढेर सालों से लग रहे थे वहां पर अब सुंदर पेंटिंग व सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।

मालवीय नगर जोन की टीम ने होम कंपोजिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कॉलोनीवासियों को होम कंपोजिंगके लिए प्रेरित किया व ट्रेनिंग दी गई जिससे आज वार्ड में 100 से अधिक घरों में होम कंपोसिं्टग करवाई जा रही है वही कॉलोनी में कम्युनिटी कंपोजिंग भी प्रारंभ कराई गई है आत्मनिर्भर वार्ड बनने की दिशा में वार्ड की तीन कॉलोनियां अनीता कॉलोनी, बैरवा कॉलोनी एवं खादी कॉलोनी को क्लस्टर कंपोजिंग के लिए चयन किया गया है इन कॉलोनी के गीले कचरे का निस्तारण क्लस्टर कंपोजिंग के माध्यम से किया जाएगा ताकि वार्ड में गीले कचरे से ही खाद बनाई जा सके।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त अर्शदीप बरार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के कर्मचारी एवं फिनीलूप संस्था के सामूहिक प्रयासों से वार्ड को साफ एवं स्वच्छ करने की दिशा में 200 से अधिक पॉकेट मीटिंग आयोजित की गई और 20 से अधिक मोहल्ला समितियां का गठन किया गया जिन स्थानों पर गंदगी के ढेरों के पास से लोग गुजारना भी पसंद नहीं करते थे वहां आज खूबसूरत वॉल पेंटिंग्स एवं सैल्फी पॉइंट बनाए गए हैं निश्चित रूप से विकास समितियों, फिनीलूप संस्था स्थानीय जनता एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सामूहिक प्रयास से मॉडल वार्ड बनने वाला वार्ड 134 जयपुर का पहला आदर्श वार्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here