मूलभूत सुविधाओं से परेशान वार्ड पंच पानी की टंकी पर चढ़ा

0
51

जयपुर। आमेर थाना इलाके में बुधवार सुबह एक वार्ड पंच प्रतिनिधि अपने दो साथियों के साथ मूलभूत सुविधाओं के अभाव से ग्रस्त होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिसके बाद उसने खुद का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियों की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी पर चढ़ वार्ड पंच प्रतिनिधि राजेश मीणा सुसावतां गांव निवासी से समझाईश का प्रयास किया। जिसके कुछ देर बाद राजेश मीणा ,राजेंद्र और सुरेश मीणा नांगल गांव निवासी को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि वार्ड पंच प्रतिनिधी सुरेश मीणा कई सालों से सड़क और पानी की उचित व्यवस्था को लेकर प्रशासन से गुहार लगा चुका है। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी प्रशासन की ओर से उसकी परेशानी का नहीं सुना गया और गांव में पानी ,सड़क आदि की उचित व्यवस्था नहीं हुई। सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वो अपने साथी राजेंद्र और सुरेश मीणा के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह राजेश मीणा के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद स्थानीय लोग मौके पर इक्ठ्ठा हो गया। जिसके बाद राजेश मीणा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने राजेश मीणा से नीचे उतने की समझाईश का प्रयास किया। लेकिन राजेश मीणा और राजेंद्र ,सुरेश मीणा ने नीचे आने से इनकार कर दिया और सड़क और पानी की उचित व्यवस्था की मांग करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच आपसी समझाईश कर उसे नीचे उतार कर शांतिभंग के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here