जल निगम बनाने से पानी की दरें बढ़ेगी, भ्रष्टाचार बढ़ेगा, रोडवेज की तरह घाटे में आ जाएगा जल विभाग: खाचरियावास

0
127

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जल निगम बनने से पानी की दरें बढ़ेगी, भ्रष्टाचार बढ़ेगा, अफसर की मनमानी होगी, ऐसे में जब रोडवेज घाटे में चल रही है, कोई भी निगम फायदे में नहीं है। रोडवेज के घाटे का कारण सभी लोग जानते हैं कि राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं रह पाता है, आज रोडवेज के कर्मचारी सबसे ज्यादा परेशान है, रोडवेज के कर्मचारी राज्य कर्मचारी का दर्जा पाना चाहते हैं, अब जब राज्य की जनता सस्ता पानी पी रही है राजस्थान में पीने के पानी को लेकर पिछली गहलोत सरकार ने पानी की दरें नाम मात्र की कर दी थी, बिजली की दरें बढ़ाने के बाद राज्य की भाजपा सरकार चोर दरवाजे द्वारा जल निगम बनाकर पीने के पानी की दरें बढ़ाना चाहती है,कांग्रेस पार्टी ने जल निगम इसलिए नहीं बनाया जिससे पानी की दरें महंगी होने से बचा जा सके। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल निगम बनाने का और पानी की दरें बढ़ाने का सड़कों पर विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here