जयपुर। राजधानी के मानसरोवर और शिप्रापथ थाना इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने पत्थर की मदद से पानी के मीटर तोड़कर चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लोगों ने मानसरोवर और शिप्रापथ थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि चोरी हुए पानी के मीटरों की कीमत लगभग दो लाख रुपए है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि मानसरोवर के सेक्टर -70 से 79 तक के कई घरों में अज्ञात बदमाशों ने पानी के मीटर पत्थर से तोड़कर उन्हे चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी महेंद्र,संजीव सबरवाल,अनिल गुप्ता,जगदीश प्रसाद शर्मा व गायत्री ने दर्ज कराई है।
पीतल और ब्रास के बने होने के कारण हो रहे है मीटर चोरी
पानी के मीटर अधिकांश पीतल और ब्रास के बने होते है और पीतल महंगे भाव से बाजार में बिकता है। इस कारण बदमाश पत्थर और हथौड़े की मदद से पानी के मीटर को तोड़कर कबाड़ी को बेचते है। अभी तक मानसरोवर व शिप्रापथ थाना इलाके में 100 से अधिक पानी के मीटर चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाश कॉलोनी में घुसते है और पानी के मीटर चोरी कर फरार हो जाते है।