जयपुर। “हम जब किसी बीमार व्यक्ति की सेवा करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे ईश्वर की सेवा कर रहे हों। मरीजों का भरोसा ही हमें नई ऊर्जा देता है।”हम सभी मरीजों की सेवा शिव सेवा मानकर करते है। क्यो कि”डॉक्टरी पेशा ईश्वर के सबसे नजदीक है। जब किसी की जान बचती है और वह मुस्कुराता है, तो लगता है जैसे भगवान ने आशीर्वाद दिया हो।” यह कहना
लालकोठी स्थित एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा का। जो डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर बोल रहे थे। इस अवसर पर केक काटकर सभी चिकित्सको ने एक दूसरे को इस दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सको के द्वारा पूर्व में चिकित्सा प्राप्त कर ठीक हुए मरीजों ने फूल देकर चिकित्सको का आभार जताया।
शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों के लिए मरीज की सेवा करना सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक पुनीत कार्य है जिसे वे शिव सेवा मानते हैं। जब वे किसी रोगी को ठीक करते हैं, तो वे केवल शारीरिक उपचार ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक सहारा भी देते हैं। यही कारण है कि कई डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।
कार्यक्रम में निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने डॉक्टर्स डे की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने मरीज की सेवा शिव सेवा मानकर करने का आह्वान सभी चिकित्सको से किया। आयोजन के दौरान डॉ. अनुभूति शर्मा, डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. दानिश कुरैशी, डॉ. रघुराज स्वामी, डॉ. राहुल कानखेडिया, डॉ. विकास गुप्ता समेत अन्य चिकित्सको ने संबोधित किया एवं मरीज के जीवन में चिकित्सक के महत्व को समझाया।
गौरतलब है कि राजस्थानी जयपुर में डॉक्टर्स डे पर विभिन्न अस्पतालों,स्वास्थ्य संस्थानों और सरकारी स्तर पर डॉक्टरों को सम्मानित करने के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।