ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने हम घर घर में जाएंगे…

0
217
We will go from house to house to light the flame of the yagya of knowledge…
We will go from house to house to light the flame of the yagya of knowledge…

जयपुर। ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने हम घर घर में जाएंगे, नया सवेरा नया उजाला इस धरती पर लाएंगे…, हम बदलेंगे-युग बदलेगा, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा के जयघोष के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से सोमवार को बरकत नगर और कीर्ति नगर में ज्योति रथ कलश यात्रा निकाली गई। जन-जन को युग निर्माण का संदेश देते हुए निकली यात्रा का बड़ी संख्या में लोगों ने आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रमुखों ने भी स्वागत किया।

सोमवार को ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ बरकत नगर की मधुवन कॉलोनी के श्रीराम मंदिर से हुआ। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय परिजनों ने वेदमाता गायत्री और कलश की आरती उतारी तथा पुष्प वर्षा की। यहां से जयकारों के साथ रवाना होकर रथ हनुमान बगीची पहुंचा। बैंक कॉलोनी होते हुए ज्योति कलश रथ यात्रा कष्ट हरण शिव मंदिर पहुंची। यहां कॉलोनी वासियों ने सामूहिक रूप से स्वागत किया।

गोविंद देवजी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्वागत करने उमड़े। गली नंबर 14 में चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर और राम मंदिर होता हुआ रथ कीर्तिनगर पहुंचा। यहां मातृ शक्ति ने ज्योति कलश रथ यात्रा की अगवानी की। इससे पूर्व वैशाली नगर में ज्योति कलश रथ यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। शाम को दीपयज्ञ भी किया गया।

गायत्री परिवार राजस्थान के जोन समन्वय एवं मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ज्योति रथ कलश यात्रा के माध्यम से गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के राष्ट्रवादी विचार जन-जन तक पहुंचाए जा रहे हैं। विश्व शांति,पर्यावरण संरक्षण, मनुष्य में देवत्व का उदय, सामाजिक सौहार्द, देश की एकता और अखंडता, मानव जीवन में नैतिक मूल्यों का विकास जैसे महान लक्ष्य को लेकर यह यात्रा पूरे देश में संचालित की जा रही है। इस यात्रा का समापन शांतिकुंज में प्रज्वलित अखंड दीपक की 100 वर्ष की अवधि पूर्ण होने एवं माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष होने पर बसंत पंचमी 2026 को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here