वीर सैनिकों का सिंदूर का पौधा देकर करेंगे सम्मान

0
143
We will honor the brave soldiers by giving them vermilion plants
We will honor the brave soldiers by giving them vermilion plants

जयपुर। माधव जन कल्याण मंच की ओर से गुरुवार को शाम 5:30 बजे से नांगल जैसा बोहरा झोटवाड़ा की शिव विहार कॉलोनी में देश के वीर जवानों के सम्मान में वृक्ष कथा और ऑपरेशन सिंदूर का आयोजन किया जाएगा। संत प्रकाशदास जी महाराज के सान्निध्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के प्रांत पर्यावरण प्रमुख अशोक कुमार शर्मा देश की सुरक्षा में वृक्षों की उपादेयता को केन्द्र में रखते हुए वृक्ष कथा करेंगे।

आयोजन से जुड़े बनवारी लाल सैनी ने बताया कि इस मौके पर देश के 51 वीर सैनिकों को सिंदूर का पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा। सिंदूर का पौधा सैनिक के घर में लगा रहेगा और ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाता रहेगा। पौधे के फल आने पर शुद्ध सिंदूर हनुमानजी को अर्पित कर सकेंगे। सुहागिन महिलाएं इस सिंदूर को अपनी मांग में भर सकेंगी। इस प्रयोग से विवाह संस्कार में भी पवित्र सिंदूर का प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। आयुष शर्मा का सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे उपस्थित होकर इस जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here