जयपुर। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने आदेश जारी कर 25 और 26 अगस्त को छुट्टी घोषित की है। इन दो दिनों में प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।