वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता: अरविंद सैनी एवं नरेंद्र कौर मैनेजर नियुक्त

0
388
Weightlifting competition: Arvind Saini and Narendra Kaur appointed managers
Weightlifting competition: Arvind Saini and Narendra Kaur appointed managers

जयपुर। 13 अक्टूबर 2024 तक सब जूनियर जूनियर सीनियर पुरुष एवं महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के नगरोटा भवन में आयोजित हो रही है। जिसमें समाजसेवी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व वर्तमान में राज्य संघ के संयुक्त सचिव अरविंद सैनी को पुरुष वर्ग के मैनेजर नियुक्त किए गए हैं।

वह उनके द्वारा सभी पुरुष एवं महिला वर्ग राजस्थान टीम के खिलाड़ियों को व टीम ऑफिशियल को किट मे ट्रैकसूट वितरण किया गया है। वहीं महिला टीम के लिए राज्य संघ की ओर से नरेंद्र कौर को मैनेजर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण में वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग देती है।

राज्य संघ के सचिव रवि शर्मा के अनुसार राजस्थान टीम में 19 पुरुष एवं 17 महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। वही सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मेडल जीतने के लिए आशिर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here