बंगाल में बिहार के छात्रों से दुर्व्यवहार पर बिहार समाज संगठन ने किया प्रदर्शन

0
181

जयपुर। बिहार समाज संगठन के तत्वाधान में बिहार के छात्रों से मारपीट का मामला पकड़ चुका है इस घटना के विरोध में रविवार को बिहार समाज संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विरोध मे उतरे व प्रदर्शन किया | बिहार समाज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए | इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया ।

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों से मारपीट की घटना के बाद सड़कों पर उतरे बिहार समाज के कार्यकर्ता, ममता बनर्जी इस्तीफा दो ममता बनर्जी इस्तीफा दो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो बिहारी छात्रों के साथ हुई घटना की जांच हो घटना में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई हो जैसे नारे लग रहे थे | पवन कुमार शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से मारपीट की खबर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारी का अपमान किया है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सत्ता का इकबाल खत्म हो गया है प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल बदहाल स्थिति में है अपराधी सत्ता के संरक्षक में बेलगाम अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने कहा कि नैतिकता के आधार पर ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लागू करें l 26 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कथित रूप से बिहार से परीक्षा देने गए छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने से मना करते हुए उनके साथ मारपीट तथा उठक बैठक की घटना सामने आई है |

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग छात्रों के कमरे में जबरन घुसते हैं कुछ उनसे डॉक्यूमेंट भी मांगते हैं जब इस बात का विरोध करता है तो वह उनसे गाली गलौज और धक्का भी देता है | बिहार के विद्यार्थी बाहर में मार खाते हैं और यहां दूसरे राज्य का सब मलाई खा रहे हैं यह कहां का न्याय है हम लोग इज्जत देते हैं और बंगाल जाने पर वह मारते पिटते हैं इसके लिए बिहार के नेता जिम्मेदार है बिहार के नेताओं के ‘जनरल राज’ और ‘अफसर शाही राज’ का नतीजा है कि आज बिहार के बच्चे युवा इस तरह से मजबूर है लेकिन अब समय आ गया है बिहार के बच्चों का अपमान बिहार समाज संगठन नहीं सहेगा, इस व्यवस्था को बदला जाए |

जब रोहिण्यो मुसलमानो के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाती है | जबकि पड़ोसी राज्य के बच्चे परीक्षा देने के लिए जाते तो वह उनको वहां से मारपीट कर भगा दिया जाता है भारत के संविधान में यह लिखा गया है कि देश के नागरिक किसी भी राज्य में जाकर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं | अपना जीवन यापन करने का पूर्ण अधिकार है इससे आप वंचित नहीं रख सकते हैं | विरोध प्रदर्शन की आयोजन कार्यक्रम में बिहार समाज संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, सहसचिव डॉक्टर अरविंद कुमार ओझा, प्रदेश संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंहा, जिला अध्यक्ष राम आशीष प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष चंदन रावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here