कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं डोटासरा? : श्रवण बगड़ी

0
202
When is Dotasara changing his name from Govind to Ghulam? : Shravan Bagri
When is Dotasara changing his name from Govind to Ghulam? : Shravan Bagri

जयपुर। कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के नाम पर भगवान श्री कृष्ण के पोस्टर पर स्याही फेंकने की घटना की भाजपा ने निंदा करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की सनातन से नफरत सामने आ गई है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इशारे पर आए कांग्रेसी गुर्गों ने नारेबाजी करते हुए जिस तरह भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर स्याही फेंकी है, यह डोटासरा के शर्मनाक बयान के आगे की कड़ी है जिसमें उन्होंने भगवान श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि पहले हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री कृष्ण पर शर्मनाक टिप्पणी की फिर अपने गुर्गों के माध्यम से स्याही फेंकना यह दिखाता है कि डोटासरा के पास सनातन को अपमानित करने की पर्ची कांग्रेस आलाकमान से आई है।

उन्होंने डोटासरा से पूछा है कि वे यह बताएं कि भगवान श्री कृष्ण से इतनी ही नफरत है तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं?

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने कहा कि विधानसभा में भी कांग्रेस नेताओं ने संत समाज पर टिप्पणी की थी बाद में डोटासरा ने भगवान श्री कृष्ण पर शर्मनाक बयान दिया और अब उनके गुर्गों का स्याही फेंकना यह जीता जागता प्रमाण है कि कांग्रेस की सनातन से नफरत है।

उन्होंने कहा कि डोटासरा को बताना चाहिए कि यह सनातन के खिलाफ बेशर्मी से एक के बाद एक कदम उठाने की सुपारी के बदले उन्हें क्या मिला है?

उन्होंने कहा कि परिवार विशेष को खुश कर अपनी कुर्सी बचाने के लिए जिस निम्न स्तर पर वे उतरे हैं यह प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और हिंदू समाज की भावनाओं को तार-तार कर रहा है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सावचेत करते हुए कहा कि इन ओछी हरकतों से बाज आए नहीं तो प्रदेश का भाजपा कार्यकर्ता और समग्र हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा इसका मुंह तोड़ जवाब देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here