जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक गार्ड को बाजार की सीढियों में बैठकर शराब पीने पर युवकों को टोकना भारी पड़ गया। युवकों ने गार्ड के साथ जमकर मारपीट की और पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस के अनुसार निर्माण नगर निवासी दिनेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाबा मार्केट में गार्ड के पद कार्यरत है।
18 अक्टूबर की रात को बाइक सवार कुछ बदमाश मार्केट की सीढियों में बैठकर शराब पी रहे थे। इस पर गार्ड ने उन्हें टोका। युवक वहां से चले गए। इसके बाद वह राउंड कर रहा था। रात करीब साढ़े बारह बजे दो बाइक्स पर पांच लोग आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों ने उसका पत्थर से सिर फोड़ दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य गार्ड वहां पर आ गए। यह देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। घायल गार्ड को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















