November 12, 2024, 9:14 am
spot_imgspot_img

पत्नी ट्रेन के आगे कूदी तो पति ने लगाया फांसी का फंदा

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में करवा चौथ की रात पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि रात को पति के घर लेट आने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पहले गुस्साई पत्नी ट्रेन के आगे कूदी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वहीं पटरियों पर पत्नी की लाश के टुकड़े देख पति खुद को संभाल नहीं पाया और उसने घर जाकर फांसी का फंदा लगा लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां दिन में पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि नांगल सिरस गांव हरमाड़ा निवासी घनश्याम बुनकर (38) और उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना (35) ने आत्महत्या की है। जो अपने बेटे आयुष (13) और निक्की (8) के साथ यहां रहते थे। घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि करवा चौथ (रविवार) की रात को घनश्याम और मोनिका के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि गुस्से में मोनिका घर से निकल गई। वहीं मोनिका का पीछा करते हुए घनश्याम भी घर से निकल गया।

जहां जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आते देखकर मोनिका ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आते ही मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। रेलवे ट्रैक पर मोनिका का शव टुकड़ों में देखकर घनश्याम बुनकर घर लौट आया। घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर लिखा कि भाई वह हार गया सॉरी। गणपत और घनश्याम से बात कर लेना। वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको काम करना है।

मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई। मैसेज करने के बाद घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर घनश्याम ने भी आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। उसकी पहचान करने के बाद परिवार वालों को सूचित किया गया। उधर घनश्याम के आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा।

थानाधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के दौरान दोनों बच्चे घर पर दूसरे कमरे में सो रहे थे। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि करवा चौथ की रात को घनश्याम घर पर लेट आया था। घर लेट आने की बात को लेकर उसकी मोनिका से कहासुनी हुई। बात ज्यादा बढ़ गई और मामला आत्महत्या तक पहुंच गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles