जयपुर। सदर थाना इलाके में एक युवक को बाइक सड़क किनारे लगा कर टॉयलेट करना महंगा पड़ गया। बाइक सवार दो बदमाश आए और युवक की बाइक तथा उस पर रखा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। बैग में नकदी, मोबाइल व तिरपाल रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार कलवाड़ा सेज निवासी कुलजीत जाटव ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाइक से जा रहा था राममंदिर रेलवे स्टेशन के पास वह टॉयलेट करने रुका। वह टॉयलेट कर ही रहा था कि बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और एक बदमाश उसकी बाइक और बैग लेकर भाग निकला।
उसने कुछ दूर बदमाशों का पैदल पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। बैग में 500 रुपए, एक मोबाइल और दो तिरपाल रखे थे। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार दो बदमाश
महेश नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार महेश नगर फाटक निवासी सतीश प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था इसी दौरान शिव निवास मैरिज गार्डन के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
इस अप्रत्याशित घटना में पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।