जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक विधवा महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी लगखन सिंह खटाना ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
जिसके बाद मार्च- 2025 में इंस्टग्राम के जरिए उसकी आरोपी से जान पहचान हुई। एक -दूसरे के मोबाइल नंबर लेने के बाद वो दोनो बात करने लग गए। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और दिसम्बर- 2025 में थाना इलाके में स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल में जाने के बाद आरोपी ने धोखे से नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई। जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। शातिर बदमाश ने बेहोशी की हालत में महिला से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीड़ियों क्लिपिंग बना ली।
होश में आने के बाद पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने खुद के मोबाइल फोन अश्लील वीड़ियों दिखाया और वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी युवक आए दिन उसे वीड़ियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।




















