जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वन्य जीव कछुआ सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में पूर्व में 45 जिंदा कछुआ को खरीदने वाले एक खरीदार गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा आईपीएस ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वन्य जीव कछुआ सप्लायर शुभम नोटवानी निवासी किशनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से वन्यजीवों की तस्करी के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं।
इस मामले में 18 मार्च 2025 को खरीदने वाले सोनू निवासी मथुरा गेट जिला भरतपुर हाल गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 जिंदा कछुये बरामद किये गए थे। जिसने पुलिस पूछताछ में शुभम की जानकारी दी थी। जिसके बाद से पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में थी । लेकिन वह फरार चल रहा था।
बाल श्रमिकों से कार्य करवाने के मामले में फरार मोहम्मद असलम गिरफ्तार
रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाल श्रमिकों से कार्य करवाने के मामले में फरार मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पूर्व में तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर किशोर ग्रह जयपुर में सुरक्षित भिजवाया गया था।
थानाधिकारी सुभाष चंद यादव ने बताया कि बाल श्रमिकों से कार्य करवाने के मामले में फरार मोहम्मद असलम निवासी नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दस मई को थाना इलाके में स्थित एक कपड़े के कारखाने में सिलाई की मशीन पर काम करने वाले तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया था। वहीं इस दौरान आरोपी मोहम्मद असलम हो गया था।