डेबिट कार्ड बदलकर निकाले अस्सी हजार रुपए

0
24

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में डेबिट कार्ड बदलकर अस्सी हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मदद के बहाने एटीम बूथ में घुसे दो बदमाशों ने नजर बचाकर डेबिट कार्ड चुराया और फर्जी कार्ड थमाकर चोरी किए डेबिट कार्ड से रुपए निकाले गए। इस संबंध में पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि मानसरोवर के रजत पथ की रहने वाली दीपा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पिता भगतराम घर के पास स्थित पीएनबी के एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। मशीन में डेबिट कार्ड लगाकर रुपए निकालने लगे। इस दौरान मदद के बहाने दो लड़के एटीएम बूथ में आए। मदद के बहाने रुपए निकालने के दौरान नजर बचाकर डेबिट कार्ड बदल लिया। डेबिट कार्ड चोरी कर उसकी जगह फर्जी कार्ड देकर चले गए।

कुछ समय बाद चुराए डेबिट कार्ड से बदमाशों ने 80 हजार 340 रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर डेबिट कार्ड संभालने पर फर्जी कार्ड होने का पता चलने पर थाने में पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here