लिफ्ट लेकर छेडछाड व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

0
335
Woman arrested for extorting money by threatening to implicate her in false rape case
Woman arrested for extorting money by threatening to implicate her in false rape case

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते कार सवार लोगों से लिफ्ट लेकर छेडछाड व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रूपये ऐंठने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित महिला ने जयपुर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज कराए हुए हैं। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते कार सवार लोगों से लिफ्ट लेकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने वाली एक शातिर महिला त्रिशा राठौड़ उर्फ त्रिशा खान उर्फ नूनहार उर्फ नूनी उर्फ शानू खान उर्फ नूरी उर्फ निशा खान उर्फ नूना (35) निवासी जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) हाल वैशाली नगर( चित्रकूट) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला द्वारा राह चलते लोगों को रोककर लिफ्ट लेने के बहाने उनसे मीठी बातें कर उनके मोबाइल नम्बर लेती है। बाद में मुकदमों का डर दिखाकर इन लोगों से रुपये लेने के लिये इन लोगों को फोन कॉल कर पैसे की डिमांड करती है। इन लोगों को होटलों में बुलाती है और अपने साथ समय बिताने के लिये भी बोलती है।

जिससे लोग डर कर इस त्रिशा राठौड़ से फोन पर बातें करने लग जाते हैं। जिसका फायदा उठाकर त्रिशा राठौड द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का दबाव बनाकर पैसे ऐंठती है। युवती कई सालों से लगातार कई लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में अपना नाम बदल बदल कर लोगों पर झूठा केस कर चुकी हैं। अब तक की पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपित त्रिशा राठौड़ ने कई मामलों में लोगों पर दबाव बनाकर पैसे ऐठें हैं एवं वैशाली नगर एवं अन्य थानों में भी लोगों पर दबाव बनाने के लिये महिला गरिमा हेल्प लाईन पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर फोन करके लोगों को डराकर पैसे ऐठे है। बुराड़ी (दिल्ली) में भी इस महिला द्वारा महिला गरिमा हेल्प लाईन पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उस शिकायत के आधार पर दबाव बनाकर भी लोगों से पैसे ऐठें है। अवैध रूप से ऐठें गये पैसों के लेनदेन से संबंधित युवती के कई खाते साक्ष्य के रूप में सामने आये हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर नगर आलोक गोतम ने बताया कि बाईस अगस्त को एक युवक ने वैशाली नगर थाने में मामाल दर्ज करवाया था कि अठारह अगस्त को एक लडकी ने उससे लिफ्ट मांगी और कार में बैठने के बाद छेडछाड का झूठा आरोप लगा कर पेसे की मांग की। युवती द्वारा बार-बार दिये जा रही धमकी के बाद पीड़ित ने उसे पैसा दिया। जिसके बाद युवती मौके से निकल गई।

जिसके बाद आरोपित युवती ने शाम को दोबारा युवक को फोन किया और कहा कि उसकी सोने की चैन कार में गिर गई हैं। जिसके एवज में एक लाख रुपए की और मांग करने लगी। जिस पर पीड़ित युवक वैशाली नगर थाने पहुंचा और युवती के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती के रिकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि आरोपित युवती द्वारा कई थानों में इस तरह के मामले दर्ज करवा रखे है।

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि आरोपित त्रिशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। पुलिस जानती थी की पुलिस पर कार्रवाई के दौरान दबाव बनाने में भी यह युवती निपुण है जो पुलिस कार्रवाई के दौरान आत्मदाह की धमकी देना, पुलिस पर झूठा आरोप लगाने की धमकी देना व अपने स्वयं के कपड़े उतारने की धमकी देने में माहिर है।

जिसको पकड़ना पुलिस टीम के लिये चुनौती बना हुआ था। पुलिस टीम एफआईआर दर्ज होने के बाद से युवती की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस को सूचना मिली की आरोपित युवती होटल रमाडा विधाधर नगर में है जिस पर पुलिस टीम मौके पर गई और युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। जिसके बाद युवती को रिमांड पर लिया गया हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here