डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार

0
105

जयपुर। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को हुए डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण का मामला सुलझाते हुए बच्चे को सकुशल मुक्त करवाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर महिला पुलिस को चकमा देने के लिए कई ट्रेन बदलते हुए अपने ठिकाने पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खगालते हुए आरोपी महिला को दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपित महिला रेखा देवी (46) पत्नी विनोद नीमकाथाना जिला सीकर हाल कोठपुतली कॉलोनी,कच्ची बस्ती निवासी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नागौर के नावां रेलवे स्टेशन के पास कच्ची बस्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसकी बेटी की शादी को कई साल बीत जाने के बाद भी उसके बच्चा नहीं हुआ। उसे बच्चा देने के लिए उसने डेढ़ साल के बालक का अपहरण किया और कई ट्रेन बदलते हुए वो अपने ठिकाने पर पहुंच गई।

पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश, गुना निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया था कि वो कुछ दिनों पहले अपने पति से परेशान होकर डेढ़ साल के बेटे को लेकर जयपुर आ गई थी। जिसके बाद हसनपुरा पुलिया के नीचे रहकर काम की तलाश करने लगी। मंगलवार की शाम फुटपाथ पर वह बेटे के साथ सो रही थी। उनके पास ही रेखा गुजराती नाम की महिला भी सो रही थी। रेखा गुजराती ने डेढ़ साल के बेटे को सोते समय चुरा लिया। अपहरण कर मासूम बेटे को ले जाते देखकर शोर मचाने पर वह भाग निकली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here