जयपुर। ड्राई-डे के दिन अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्याम नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से देशी शराब के पव्वे एवं नकद राशि बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए श्याम नगर थानाधिकारी दलवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। जहां टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ड्राई-डे पर अवैध शराब बेचती महिला प्रतिभा मालावत (22) निवासी सुंदर नगर श्याम नगर को दस्तयाब किया गया है और तलाशी के दौरान आरोपी महिला के कब्जे से 33 पव्वे अवैध देशी शराब घूमर तथा 1 हजार 500 रुपए नकद बिक्री राशि बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ड्राई-डे के दिन अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रही थी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला की मां कमली सांसी द्वारा अवैध रूप से शराब का धंधा संचालित किया जाना भी सामने आया है। साथ ही आरोपी महिला के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं।



















