पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या

0
157

जयपुर। मुहाना इलाके में शनिवार को एक महिला ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी मदन कडवासरा ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सुशीला पत्नी गणेश नाई ने शनिवार दोपहर को घर पर पंखे से साड़ी का फंदा लगा लिया। घटना के समय परिवार के लोग अलग-अलग काम से कहीं गए हुए थे। वापस लौटे तो उन्हें घटना का पता चला। इस पर महिला को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here