कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने की सामूहिक खुदकुशी

0
437
Young man commits suicide by hanging himself in hotel
Young man commits suicide by hanging himself in hotel

जयपुर/बीकानेर। बीकानेर जिले के मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके गुरुवार देर शाम को एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें से चार का शव फंदे पर लटका मिला,जबकि एक ने जहर खाकर खुदकुशी किया है। एक साथ पांच लोगों के आत्महत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और चारों तरफ सन्नाटा पसरा गया।

प्रारंभिक जांच में कर्ज के चलते सामूहिक खुदकुशी करने की बात सामने आई है। सूचना पर पुलिस जाब्ते सहित पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची हैं। पांचों शव पीबीएम अस्पताल में भिजवाया गया है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र की अंत्योदय नगर कॉलोनी में गुरुवार शाम को देशनोक निवासी हनुमान सोनी का परिवार यहां किराया के मकान में रहता था। जहां गुरूवार को हनुमान सोनी (45) ने जहर खाकर जान दी और वही अपनी पत्नी विमला (40), दो बेटे मोहित(18), ऋषि (16) और बेटी गुड़िया (14)  ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी पांचों शवों को पीबीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हनुमान सोनी जेवरात में नगीना गढ़ने का काम करता था है और वह आर्थिक तंगी से भी परेशान था। इसी के चलते सामूहिक खुदकुशी बात सामने आई है। हालांकि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है पहले सभी को फंदे पर लटकाया गया और इसके बाद हनुमान ने जहर खाया हो। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here