कुंए में गिरने से महिला की मौत

0
51

जयपुर। बगरु थाना इलाके में गुरुवार अल सुबह एक महिला के कुंए में गिरने से उसकी मौत हो गई। महिला के कुंए में गिरने की जानकारी मिलने के बाद आसपास की ढाणियों में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कुंए से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

एसआई भोपाल सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित रामपुरा ऊती गांव में रहने वाली गीता देवी (50) पत्नी नरेंद्र बैरवा गुरुवार अल सुबह 3 बजे कुंए में गिर गई। लेकिन अंधेरा होने और कुंए में नीचे उतरने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण राहत कार्य थोड़ा लेट शुरु किया गया।

सुबह 5 पर सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया। जिसके करीब आधा घंटे बाद गीता देवी को कुंए से बाहर निकाला गया। बगरु स्थित सीएचसी अस्पताल में ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here