जयपुर। बगरु थाना इलाके में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते चुन्नी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा ओर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हेड कांस्टेबल रोहिताश ने बताया कि मीनू शर्मा (32) उत्तर प्रदेश के मोदी नगर की रहने वाली थी और करीब दो साल से दहमी कलां स्थित बजरंग वाटिका कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। मीनू शर्मा मणिपाल यूनिवर्सिटी में कैटरिंग कंपनी की एचआर थी। मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते मीनू ने चुन्नी का फंदा बनाया और उससे लटक कर जान दे दी। देर रात करीब साढ़े 9 बजे मकान मालिक ने किसी काम से उसे आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
जिसके बाद मकान मालिक ने अनहोनी के शक के चलते मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट को धक्का मार कर खोला तो मीनू शर्मा फंदे से झूलती हुई मिली। पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















