जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक पालतू श्वान ने महिला को घायल कर दिया। इस सम्बंध में महिला के पति ने श्वान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार श्री जी नगर दुर्गापुरा निवासी उमेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी किसी काम से बाजार जा रही थी। घर के बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर एक पालतू श्वान ने उस पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। यह श्वान जीतेश अरोड़ा का है। जीतेश को कई बार इस श्वान को बांध कर रखने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं मानता और ज्यादा कहने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है।
यह पालतू श्वान पहले भी रवि जैन, सुनील गौड और वैभव पारीक के बच्चों पर हमला कर घायल कर चुका है। हालांकि पूर्व की घटनाओं को लेकर शिकायत नहीं करना सामने आया है। पालतू श्वानों के साथ आवारा श्वानों को लेकर नगर निगम ने कई नियम तय कर रखे है, लेकिन इनकी पालना नहीं हो रही है। इससे पहले भी शहर में श्वान के हमले से बच्चों के साथ बड़ों के घायल होने के मामले सामने आ चुके है।