महिला अपने छह वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी

दौसा के सदर थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम को एक महिला ने अपने छह वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी।

0
208

जयपुर। दौसा के सदर थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम को एक महिला ने अपने छह वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना पर जीआरपी और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
एएसआई विजयपाल सिंह ने बताया कि हादसा सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा बाईपास पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ था। जहां एक महिला और बच्चे के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचे तो ट्रैक के पास महिला व बच्चे का लहूलुहान शव पड़ा हुआ मिला। महिला की पहचान पुरोहितों का बास गांव की हीरावाली ढाणी निवासी सुनीता मीणा (27) के रूप में हुई तथा मृतक बच्चे छह वर्षीय निर्मल मीणा ने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी। पुलिस जानकारी में सामने आई है कि महिला का पीहर जिले के बसवा क्षेत्र में है और उसका पति रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करता है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here