जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को पकडा है और उसके पास से 344 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
एसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई करने वाली महिला तस्कर 31 वर्षीय किरण सांसी निवासी बापू कच्ची बस्ती विद्याधर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 344 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपित महिला तस्कर से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे मे जानकारी कर रही है।