July 27, 2024, 7:14 am
spot_imgspot_img

ढाई साल की बच्ची का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में ढाई साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो घंटे में बच्ची को अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को भी चंगुल से छुड़ाया। आरोपित महिला बच्ची को प्राइवेट सब के जरिए फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) ले जाने वाली थी। पूछताछ में सामने आया कि भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया गया था। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डुडी ने बताया कि पैकान मोहल्ला में चौकड़ी रामचंद्र जी क्षेत्र में रहने वाली तरन्नुम पत्नी रहीम शेख रामगंज थाने पहुंच कर उसकी बच्ची के अपहरण होने की जानकारी दी कि उसकी ढाई साल की बेटी आएशा दिन में करीब ढाई बजे घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते घर से आगे की तरफ चली गई। कुछ देर बाद परिवार ने बच्ची को ढूंढा तो नहीं मिली। परिवार ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे बच्ची एक महिला के साथ रामगंज चौपड़ की तरफ ले जाती हुई दिखाई दी।

पुलिस को सूचना मिलते ही फुटेज के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़कर गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सहायता से आरोपी महिला शायरा बानो निवासी गलतागेट को ईदगाह बस स्टैण्ड से पकड़ा गया। महिला से पूछताछ की गई तो बच्ची खुद का होना बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछा तो महिला ने अपना अपराध स्वीकार किया।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह बच्ची को भीख मंगवाने के लिए अपने साथ लेकर जा रही थी। महिला बीच सड़क से बच्ची को जबरदस्ती अपने साथ लेकर गई थी।

रामगंज चौपड़ से ई रिक्शा में बैठ कर इदगाह बस स्टैण्ड पहुंची। बच्ची की पहचान छुपाने के लिए कपड़ों के ऊपर टी शर्ट पहना दी थी। आरोपी महिला के पास से पुलिस को फर्रुखाबाद जाने का टिकट, आधार कार्ड व कई अन्य दस्तावेज भी मिले है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles